रोग का विवरण 1. सुबह उठ कर देखे की आपकी जीभ का रंग कैसा है ? 2.क्या आपकी जीभ पर काला दाग तो नही है ? 3. कया आपकी जीभ दाई ओर बाई ओर से कटी तो नही है ? 4.क्या आपकी जीभ के ऊपर सफेद लेस ज्यादा तो नहीं/सफेद तो नही है ? 5.सुबह के टाइम यूरीन का रंग कैसा है ? पेट्रोल रंग/पीला हल्दी रंग जैसा तो नहीं है? 6.क्या आपके पेशाब में झाग आती है? 7.क्या आपके पेशाब में कुछ दिखता है ? 8.क्या आपका पेशाब ज्यादा गर्म तो नही आता/पेशाब में जलन तो नही है? 9.क्या आपके पेशाब में कुछ तैरता हुआ या धुए जैसा कुछ दिखता है? 10.लेट्रिंग का रंग कैसा है? 11.लेट्रिंग ज्यादा जोर से तो नही आती ? पतली बकरी की मिग्ने जैसी तो नही आती है? 12.नाभी दबाने से टप टप महसूस होती है या नहीं ? 13.क्या नाभी के 4" ऊपर कोई दर्द होता है या नहीं? 14. क्या आपको नाभी दबाते समय दर्द तो नही होता अगर होता हैं तो किस साइड होता है? 15.क्या आपको पहले कोई रोग था और उसका क्या इलाज करवाया? 16.क्या आपको कभी टायफाइड हुआ है और कितनी बार हुआ है? 17.क्या आपको पुरानी कब्ज की शिकायत थी और कभी नागा पड़ा? 18.आपको नींद कैसी आती ha (1) साधारण (2)ज्यादा ? 19. मेडिकल रिपोर्ट स्कैन कॉपी भेजो